September 19, 2025

मुनीश सैनी द्वारा कलियर विधानसभा में कोरोना किट का वितरण किया

हरिद्वार/कलियर ।

सेवा ही संगठन -2 के तहत मुनीश कुमार सैनी द्वारा कलियर विधानसभा के सुभाष नगर मंडल में दरवाजे दरवाजे जाकर कोरोना किट का वितरण किया गया। जिससे प्रदेश व देश को करोना मुक्त किया जा सके।

 

सेवा के इस अवसर पर सुभाष नगर मंडल के सम्मानित महामंत्री चमन सिंह कंडारी , मंडल अध्यक्ष प्रशांत कोतवाल जी, मंडल उपाध्यक्ष मदन प्रजापति जी, अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष राव तैयब जी,अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष राव एहसान जी नासिर जी, राजेंद्र जी, भरत भूषण जी, विजेंद्र सैनी जी, राहुल राणा जी, मोतीराम जी, सतीश जी, सोनू जी, राकेश पाल जी, नरेश धीमान जी, दिनेश राणा जी, मुन्ना लक्ष्मी संतोष मोनी लाडो बाबू राम सैनी जी आदि सम्मानित कार्यकर्ता सम्मिलित रहे। मुनीश कुमार सैनी जी द्वारा लिए गए संकल्प को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है जिसका लाभ कलियर विधानसभा की जनता पूरी तरह से उठा रही है।