November 11, 2025

जिलाधिकारी ने ली वीडियो कांफ्रेंसिंग से जिला अपशिष्ट प्रबन्धन समिति की बैठक ली

हरिद्वार।

जिलाधिकारी श्री सी0 रविशंकर ने बुधवार को कैम्प कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला अपशिष्ट प्रबन्धन समिति की बैठक ली।

बैठक में ’’हरिद्वार वेस्ट मैंनेजमेंट सोसाइटी’’ गठित करने के सम्बन्ध में विचार-विमर्श हुआ। सोसाइटी का क्षेत्र पूरा हरिद्वार जनपद होगा। इसके माध्यम से केवल प्लास्टिक वेस्ट ही नहीं, बल्कि सभी प्रकार के वेस्ट को इकट्ठा व निस्तारण करने की व्यवस्था होगी।

बैठक में सोसाइटी के रजिस्ट्रेशन, कार्यालय, सोसाइटी के मैम्बरशिप की धनराशि, कार्यालय संचालन के लिये कार्मिकों की नियुक्ति की प्रक्रिया आदि के सम्बन्ध में गहन विचार-विर्मर्श हुआ। जिलाधिकारी ने सोसाइटी का रजिस्ट्रेशन शीघ्र कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।

इस अवसर पर क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, श्री अरूण सारस्वत, प्रेसीडेंट सिडकुल इण्डस्ट्रियल एसोसिएशन, श्री हरिन्दर गर्ग, प्रेसीडेंट सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन आफ उत्तराखण्ड सहित सोसाइटी के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

You may have missed