हरिद्वार।
कनखल सिंहद्वार के समीप हरमीत इंदौरिया पर हुए जानलेवा हमले को 18 दिन बीत गए लेकिन अभी तक पुलिस ने एफ आई आर दर्ज नहीं की है जिसको लेकर चमार वाल्मीकि महासंघ के अध्यक्ष भंवर सिंह अपने साथियों और पीड़ित के साथ थाना कनखल में मौजूद एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय जी से मुलाकात करने पहुंचे तथा उनसे न्याय करने की गुहार लगाई एसपी सिटी ने हमलावरों पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
इस संबंध में भंवर सिंह ने पत्रकारों को बताया यह मामला पीड़ित एससी एसटी एक्ट के अंतर्गत आता है। यदि पुलिस ने एफ आई आर दर्ज करने में किसी भी प्रकार की कोई ढील दी तो वाल्मीकि समाज और एससी एसटी एक्ट से जुड़े हुए तमाम समाजिक संगठन हरिद्वार में बहुत बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी।
उन्होंने बताया कि 31 मई को रात 10:30 बजे के आसपास हरमीत इंदौरिया पर कुछ पत्रकारों और उनके साथियों द्वारा जानलेवा हमला किया गया जिसमें पीड़ित हरमीत इंदौरिया बुरी तरह से घायल हो गए और बेहोश होकर वहीं गिर पड़े हरमीत इंदौरिया को मरा समझ यह सभी हमलावर सड़क किनारे गड्ढे में डाल कर भाग खड़े हुए।
बताया जाता है कि हरमीत इंदौरिया पर इस हमले से पहले भी हमलावर एक रिटायर्ड अध्यापक पर भी जानलेवा हमला कर चुके हैं। जिसकी रिपोर्ट कनखल थाने में दर्ज है साथ ही बता दें की पीड़ित हरमीत इंदौरिया रिटायर्ड अध्यापक वाले केस में चश्मदीद गवाह था इसी वजह से यह सभी हमलावर हरमीत इंदौरिया से रंजिश रखने लगे थे हरमीत इंदौरिया ने बताया की यह सभी हमलावर उनको पहले भी डरा धमका चुके थे।
More Stories
जिलाधिकारी ने नगर निगम परिसर में मैकेनाईज पार्किंग बनाने की कवायद शुरू।
-फाइलिंग करने की व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करना सुनिश्चित करें:डीएम
चहुमुखी विकास के लिए सबके साथ मिलकर विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगाः डीएम