
देहरादून ।
उत्तराखण्ड(Uttarakhand) में कोरोना(corona) वायरस संक्रमण के मामले तेजी के बाद अब घटने शुरू ही रहे हैं। आज को 220 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 05 की मौत हुई है। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 338508 हो गई है। हालांकि इनमें से 322475 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। आज 3220 मामले एक्टिव हैं, जबकि 7026 की मौत हो चुकी है। आज ठीक हुए मरीजों की संख्या 217 रही |

More Stories
डीएम के निर्देश पर जिले के जनसेवा केंद्रों पर छापेमारी जारी; ऋषिकेश में जन सेवा केंद्र पर जिला प्रशासन ने लगाया ताला; किया सील
मयाली बाजार में भालू की गतिविधि पर वन विभाग अलर्ट, व्यापक जन जागरूकता गोष्ठी आयोजित
राशन कार्डधारकों के लिए बड़ी खबर — 15 दिसंबर तक कराएं ई-केवाईसी, वरना अस्थायी रूप से बंद हो जाएंगे कार्ड