
देहरादून ।
उत्तराखण्ड(Uttarakhand) में कोरोना(corona) वायरस संक्रमण के मामले तेजी के बाद अब घटने शुरू ही रहे हैं। आज को 220 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 05 की मौत हुई है। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 338508 हो गई है। हालांकि इनमें से 322475 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। आज 3220 मामले एक्टिव हैं, जबकि 7026 की मौत हो चुकी है। आज ठीक हुए मरीजों की संख्या 217 रही |

More Stories
गणतंत्र दिवस को भव्य एवं गरिमामय बनाने हेतु देहरादून में सभी तैयारियाँ पूर्ण
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रुद्रप्रयाग को ‘स्टेट बेस्ट इलेक्ट्रोरल प्रैक्टिसेज अवॉर्ड–2026’ से नवाजा गया
रुद्रप्रयाग पुलिस के नाम बड़ी उपलब्धि: पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल को मिलेगा ‘सराहनीय सेवा पदक’ MSM