October 11, 2025

उत्तराखण्ड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले आज् 82 नए, जबकि 02 की मौत

देहरादून ।

उत्तराखण्ड(Uttarakhand) में कोरोना(corona) वायरस संक्रमण के मामले तेजी के बाद अब घटने शुरू ही रहे हैं। आज को 82 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 02 की मौत हुई है। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 339619 हो गई है। हालांकि इनमें से 324249 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। आज 2465 मामले एक्टिव हैं, जबकि 7088 की मौत हो चुकी है। आज ठीक हुए मरीजों की संख्या 122 रही |

Uttarakhabd में जिलो के हालात जानने को देखें लिस्ट—>