हरिद्वार।
इलेक्ट्रिकल और डिजिटल बिल्डिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के स्पेशलिस्ट लेग्रॅन्ड ग्रुप इंडिया ने हरिद्वार में अपने टेलीमेडिसिन सेंटर पर टीकाकरण अभियान की शुरुआत की। लेग्रॅन्ड टीम को स्थानीय स्तर पर सहयोग कर रही संभव फाउंडेशन के साथ 18 से 45 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। स्थानीय पीएचसी और डॉक्टरों की मदद से लेग्रॅन्ड की टीम एक दिन में 272 स्थानीय लोगों का टीकाकरण करने में सफल रही। वैश्विक स्तर पर जारी इस महामारी ने देश भर में अनगिनत लोगों के लिए हालात को बेहद मुश्किल बना दिया है। महामारी की वजह से विश्व स्तर पर सामाजिक-आर्थिक परिस्थितियां काफी हद तक बाधित हुई हैं। सरकार द्वारा लॉकडाउन को बढ़ाने के बावजूद स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रण में नहीं लाया जा सका है। टीकाकरण ही इस वायरस के प्रसार को रोकने का एकमात्र हथियार है। भारत में टीकाकरण की प्रक्रिया को मजबूती देने की कोशिश में, लेग्रॅन्ड ग्रुप इंडिया का लक्ष्य नागरिकों को कोविड-19 से लड़ने में सहयोग देने में अपनी गति को बढ़ाना है।
टीकाकरण शिविर के लिए लेग्रॅन्ड टीम ने आवश्यक बुनियादी ढाँचा उपलब्ध कराया, जिसमें रजिस्ट्रेशन कियोस्क के लिए स्थान, वेटिंग एरिया और ऑब्जर्वेशन एरिया शामिल था। लेग्रॅन्ड की सीएसआर पहल के तहत समाज के कमजोर वर्गों को टीकाकरण की सुविधा मुहैया कराने में स्थानीय सरकार का मदद पहुंचाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया था। कंपनी का लक्ष्य हरिद्वार में अनेकी और इसके आसपास के गांवों के अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण में सक्षम बनाने के लिए अपने टेलीमेडिसिन सेंटर में इस तरह के और शिविर का आयोजन करना है। अपनी इस पहल के बारे में बताते हुए, लेग्रॅन्ड ग्रुप इंडिया के सीईओ और एमडी, टोनी बरलैंड ने कहा, “ऐसे भयावह दौर में, जब पूरा देश खुद को सुरक्षित रखने के लिए पूरी मेहनत कर रहा है, लेग्रॅन्ड ग्रुप इंडिया में हम अपने देश के लोगों को मजबूती के साथ खड़े होने में सहयोग करना चाहते हैं। हमें इस बात की बहुत खुशी है कि इस पहल के माध्यम से, हम सभी का टीकाकरण करने और उन्हें कोविड -19 से बचाने के राष्ट्र के मिशन को सपोर्ट कर सकते हैं।” डॉ. आलोक बडोनी ने कहा, लेग्रॅन्ड की टीम के साथ जुड़ने में मुझे बहुत खुशी हो रही है, जिन्होंने ऐसे मुश्किल समय में इस क्षेत्र में टीकाकरण अभियान के लिए स्थानीय स्तर पर हमको सपोर्ट किया।
More Stories
राज्यवासियों की मांगों को लेकर तांडव रैली होगी ऐतिहासिक: आनंद प्रकाश जुयाल
बीजेपी कार्यालय पर सक्रिय सदस्य अभियान के अंतर्गत जिला कार्यशाला का आयोजन
असत्य पर सत्य की विजय का पर्व है विजयदशमी : पदम् सिंह