September 8, 2024

हजारा ग्रंट राजकीय जूनियर हाई स्कूल की प्रधानाचार्य मंजू रानी धोखाधड़ी व अनियमितताओं के चलते निलंबित

हरिद्वार।

ब्लॉक बहादराबाद के हजारा ग्रंट के राजकीय जूनियर हाई स्कूल में चल रही भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी व अनियमितताओं को देखते हुए बेसिक जिला शिक्षाधिकारी विद्या शंकर चतुर्वेदी की निगरानी में एक जांच कमेटी बनाई गई थी जिसमें उप खंड शिक्षा अधिकारी बहादराबाद उपयुक्त संबंधित मामले की जांच कर रहे थे जिनके द्वारा जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष पेश कर दी गई है। निर्णय लिया गया जिसमें राजकीय जूनियर हाई स्कूल हजारा ग्रंट की प्रधानाचार्य मंजू रानी को अभी आंशिक दोषी पाते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। विद्या शंकर चतुर्वेदी जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा हरिद्वार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानाध्यापिका मंजू रानी के विरुद्ध जिस तरह की शिकायत और प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए थे उनमें प्रधानाध्यापिका मंजू रानी की स्थिति संदेह के घेरे में है जिसमें आज कार्यवाही करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से प्रधानाध्यापिका मंजू रानी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है एवं आगे की कार्यवाही के लिए आदेश दे दिए गए हैं। जांच प्रक्रिया अभी लगातार चालू है जांच के अनुसार यदि मामले में और भी कुछ तथ्य छुपाए गए है और जांच अधिकारी उपखंड शिक्षा अधिकारी के सामने आते हैं तो शिक्षा विभाग की ओर से प्रधानाध्यापिका के खिलाफ संबंधित थाने में एफआईआर कर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। हालांकि स्कूल के अध्यक्ष की ओर से सिडकुल थाने में पहले से ही स्कूल की प्रधानाध्यापिका के विरुद्ध शिकायती प्रार्थना पत्र दिया हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूल की प्रधानाध्यापिका मंजू देवी के द्वारा स्कूल के अध्यक्ष से 8000 के चैक पर हस्ताक्षर करा कर 80000 रुपये का पेमेंट निकाल लिया गया था।

यही नहीं प्रधानाध्यापिका प्राथमिक शिक्षा को लेकर लापरवाह है जिसके चलते पूर्व में प्रधानाध्यापिका स्कूल में ताला डालकर अपने निजी छुट्टियां मनाने में व्यस्त थी।

मामला यहीं खत्म नहीं हो जाता, स्कूल परिसर की चाबियां अन्य व्यक्ति के पास प्रधानाध्यापक के द्वारा छोड़ दी गई थी जिस के संदर्भ में पहले भी स्कूल परिसर में चोरियां हो चुकी है। अनियमितताओं का लेखा-जोखा पूरा मामला जब जिला शिक्षा अधिकारी के दरबार पहुंचा तो मामला प्रकाश में आने पर यह मामला जिला शिक्षा अधिकारी रोशनाबाद के दरबार तक पहुंच गया था। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी की देखरेख में उप खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा जांच की जा रही थी। इसी प्रकरण में आज राजकीय जूनियर हाई स्कूल हजारा ग्रंट की प्रधानाध्यापिका मंजू रानी को जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।