देहरादून ।
उत्तराखण्ड(Uttarakhand) में कोरोना(corona) वायरस संक्रमण के मामले तेजी के बाद अब घटने शुरू ही रहे हैं। आज को 177 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 03 की मौत हुई है। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 340255 हो गई है। हालांकि इनमें से 325009 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। आज 2101 मामले एक्टिव हैं, जबकि 7316 की मौत हो चुकी है। आज ठीक हुए मरीजों की संख्या 243 रही |
Uttarakhabd में जिलो के हालात जानने को देखें लिस्ट—>
More Stories
अवैध खनन के विरुद्ध जिलाधिकारी का सख्त एक्शन
साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु SSP हरिद्वार द्वारा जागरूकता अभियान चलाने हेतु समस्त प्रभारियों को निर्देशित किया गया
नो हेलमेट, नो फ्यूल”