देहरादून।
पिछले तीन दिन से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आलाकमान से बैठकों में व्यस्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। ये मुलाकात कुल 40 मिनट तक चली। बैठक के बाद सीएम कावेरी अपार्टमेंट पहुंच गए। हालांकि इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाकर रखी। बताया जा रहा है कि बैठक समाप्त होने के बाद जैसे ही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत बाहर निकले तो उनकी बॉडी लैंग्वेज बता रही थी कि कुछ ऐसा बीजेपी में जरूर चल रहा है जिससे मुख्यमंत्री चिंतित हैं। उनका चेहरा काफी मायूस लग रहा था।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजनीतिक गलियारों से एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है जिसके तहत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद इस्तीफे की सोच रहें हैं। जिसके बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कुछ ही देर बाद प्रेस को संबोधित करेंगे।
More Stories
शीतकालीन यात्रा के लिए राज्य सरकार के प्रयासों को प्रधानमंत्री ने बार-बार सराहा
बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल, मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला, विशिष्ट विभूतियों ने किया कैंसर हाॅस्पिटल का भूमि पूजन
समाजसेवी खटाना ने पेयजल निगम पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए