हरिद्वार।
आज मोदी सरकार का कैबिनेट विस्तार किया जा रहा है, हरिद्वार के सांसद एवं शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक अब मोदी टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे, खराब स्वास्थ्य के चलते उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है, हालांकि उत्तराखंड से सांसद अजय भट्ट को मोदी की टीम में जगह मिलने जा रही है।
श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा के महामंडलेश्वर एवं प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के पीठाधीश्वर रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने निशंक के मंत्रिमंडल से हटने पर कहा है कि डॉ निशंक अपने संसदीय क्षेत्र में बिल्कुल भी सक्रिय नहीं थे, वरिष्ठ संतो में जिसको लेकर नाराजगी बनी हुई थी कार्यकर्ता भी उनसे नाराज चल रहे थे, सन्तो की नाराजगी और कार्यकर्ताओं की नाराजगी के चलते डॉ निशंक को मंत्रीमंडल से हटाया गया है ।उन्होंने मोदी सरकार में अजय भट्ट को शामिल किए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए शुभकामनाएं दी है।
More Stories
राज्यवासियों की मांगों को लेकर तांडव रैली होगी ऐतिहासिक: आनंद प्रकाश जुयाल
बीजेपी कार्यालय पर सक्रिय सदस्य अभियान के अंतर्गत जिला कार्यशाला का आयोजन
असत्य पर सत्य की विजय का पर्व है विजयदशमी : पदम् सिंह