September 12, 2025

उत्तराखण्ड मं मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया

देहरादून।

मौसम विज्ञान के जानकारों ने चेतावनी दी है कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के साथ ही पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल आदि जिलों में आगामी शनिवार से सोमवार तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इस लिहाज से मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी करते हुए भूस्खलन जैसे खतरों को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दी है। नदियों, नालों के किनारों के लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने को भी कहा गया है।