October 13, 2024

खेडी खुर्द में दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी संघर्ष में छह आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार।

विगत 6 मई को लक्सर के ग्राम खेडी खुर्द में दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी की घटना में पुलिस ने 22 नामजद आरोपियों में से छह को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि ग्राम लक्सर खुर्द में दो पक्षों केे बीच लम्बे समय से आपसी रंजिश चली आ रही थी। जिसके चलते दोनों के बीच काफी विवाद रहा। यहां तक की दोनों के बीच एक खेत का विवाद भी रहा जिसको काटने में जुल्फिकार और इरशाद आपस में झगड़ते रहे। 6 मई को जब एक पक्ष यूनूस के लोग कब्रिस्तान से आ रहे थे तभी उनके उपर गोलीबार की गयी। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी थी और दर्जन भर घायल हो गए थे।
घटना के अगले दिन 7 मई को यूनूस पुत्र नूरहसन निवासी ग्राम खेडी खुर्द ने तहरीर देकर आस मौहम्मद पुत्र ताहिर, इखलाक ंउर्फ लाखा पुत्र जमशेद, इखलाक पुत्र मल्तान, सलीम पुत्र इसरार, जोवेद पुत्र खीजर, इकरार पुत्र इंतजार, फरीद पुत्र जमशेद, अकरम पुत्र इरशाद, दरसाद पुत्र फजल अहमद, सोहिल पुत्र शौकत, इमरान पुत्र मोंबिन, शौकत पुत्र जहुर, इंतजार पुत्र मुनसब अली, तालिब पुत्र इरशाद, जावेद पुत्र अब्दुल रहमान, शाहरूख पुत्र इखलाक, आबूल पुत्र दिलशाद, इंसार पुत्र उमर खंां, याद हुसैन पुत्र ताहिर, जुल्फकार पुत्र मनसब अली व तारिफ पुत्र खलील के खिलाफ मुकद्मा दर्ज करवाया था। घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने 7 टीमें बनायी थीं। जिसमें पुलिस को सर्विलांस व मुखबिर के द्वारा आरोपियों के संबंध में सूचना मिली। पुलिस ने 22 नामजद आरोपियों में से छह आरोपियों आसा मौहम्मद पुत्र ताहिर, जावेद पुत्र खीजर, फरीद पुत्र जमशेद, जोवद पुत्र अब्दुल रहमान, जुल्फकार पुत्र मनसब व आबूल पुत्र दिलशाद को गिरफ्तार किया है