हरिद्वार।
सोमवार को एलआईयू द्वारा हरेला पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। प्रभारी निरीक्षक विजयपाल नेगी ने कनखल यूनिट के प्रभारी उप निरीक्षक महीप्रकाश सिंह व आशीष चौहान के साथ मिलकर डॉ. हरिराम आर्य इंटर कॉलेज, कनखल के मैदान में वृक्षारोपण किया। उनके साथ एनसीसी के कैडेटों और छात्रों ने भी वृक्षारोपण किया।
इस मौके पर कॉलेज के प्रधानाचार्य, स्टाफ, छात्र एनसीसी के कैडेट और एलआईयू कनखल यूनिट के कर्मचारी भी मौजूद रहे।
वृक्षारोपण के बाद प्रभारी निरीक्षक विजयपाल नेगी द्वारा मौजूद एनसीसी के कैडेट और छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए सभी से पेड़ लगाने की अपील भी की गई। उन्होंने कहा कि जब पर्यावरण बचेगा तो हम बचेंगे, सभी को वृक्षारोपण करना चाहिए।
इस अवसर पर एनसीसी कैडेटों और छात्रों ने भी वृक्षारोपण के प्रति उत्साह दिखाया तथा एलआईयू की टीम द्वारा सभी उपस्थित छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरूक भी किया गया जिससे ये छात्र भविष्य में भी वृक्षारोपण के प्रति जागरूक रहें और हरिद्वार शहर को स्वच्छ और हरा-भरा रखने में अपना योगदान दे सकें।
More Stories
जिलाधिकारी ने अजीतपुर में श्री महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून की ओर से आयोजित कैंसर जागरूकता शिविर एवं निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ किया
रक्तदान महादान, स्वास्थ्य के लिए वरदान: श्वेता कोचर
परमार्थ निकेतन शिविर, प्रयागराज में मेदांता द मेडेसिटी ने पूरे महाकुम्भ दी चिकित्सा एवं एम्बूलेंस सुविधायें