हरिद्वार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार, श्री सेंथिल अवुदई कृष्णराज एस.* द्वारा निरीक्षक सुन्दरम शर्मा प्रभारी साईबर सेल को साइबर अपराधों से *आमजनमानस को जागरूक करने हेतु निर्देशित* किया गया था। जिसके फलस्वरूप जनपद में आमजन द्वारा साइबर ठगी का शिकार होने पर सूचना साइबर सैल को दी जा रही है, जिस संबंध में साइबर सेल जनपद हरिद्वार को दिनांक 10 मई 2021 को आवेदक सुनीता देवी पत्नी देव दर्शन निवासी भगवानपुर द्वारा साईबर सैल रोशनाबाद हरिद्वार को एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि एक अज्ञात नम्बर से उन्हें एक कॉल आया *जिसके द्वारा बताया गया के वह बैंक का कस्टमर केयर अधिकारी बोल रहा है तथा उसके द्वारा बताया गया कि पीड़ित के द्वारा अपने कार्ड को ब्लॉक करने के लिए कस्टमर केयर से शिकायत की गई है तथा उसके फोन पर अभी otp आएंगे जिसे बताने पर उसकी काटी गई धनराशि बैंक द्वारा वापस कर दी जाएगी इस प्रकार विपक्षी के बातों पर विश्वास कर पीड़ित द्वारा ओटीपी बताए गए तथा पीड़ित के क्रेडिट कार्ड से कुल धनराशि ₹105959 की कटौती हो गई । उपरोक्त सूचना पर नोडल अधिकारी साईबर क्राईम/पुलिस उपाधीक्षक सायबर, डा०पूर्णिमा गर्ग के नेतृत्व में *साईबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक से लेन-देन का पूर्ण विवरण प्राप्त किया गया,* जिससे ज्ञात हुआ कि आवेदक के खाते से उपरोक्त धनराशि का प्रयोग मोबाइल खरीदने हेतु ऑनलाइन फ्लिपकार्ट के माध्यम से किया गया है फ्लिपकार्ट के नोडल अधिकारी के साथ त्वरित संपर्क करते हुए साइबर क्राइम सेल हरिद्वार के द्वारा उपरोक्त आवेदक के खाते से काटी गई धनराशि को तत्काल होल्ड करवा कर धनराशि 81970रू को आवेदक के खाते में वापस करवाया गया शिकायतकर्ता श्रीमती सुनीता देवी निवासी भगवानपुर हरिद्वार के साइबर सैल के उक्त कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
More Stories
विकसित भारत के लक्ष्य की महत्वपूर्ण कड़ी है बीआईएस
आध्यात्मिक प्रमुख, चिन्मय मिशन त्रिनिदाद और टोबैगो, स्वामी प्रकाशानंदजी पधारे परमार्थ निकेतन
मुख्यमंत्री ने पं.गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 116वां अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का शुभारंभ किया