December 6, 2024

‘राधे’ में किसिंग सीन पर पहली बार बोले सलमान खान, कहा- ‘KISS किया लेकिन दिशा पाटनी को नहीं’

सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है इसके किसिंग सीन की चर्चा है। सलमान खान अपनी नो किसिंग पॉलिसी के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में ट्रेलर में दिशा पाटनी को किस करते हुए देखकर उनके फैंस भी हैरान हो गए। अब पहली बार अभिनेता ने बताया कि उन्होंने कैसे इस सीन को फिल्माया।

मेकर्स ने जारी किया नया वीडियो
दरअसल मेकर्स ने ‘राधे’ का बिहाइन्ड द सीन का एक वीडियो रिलीज किया है जिसमें फिल्म की शूटिंग के दौरान के सीन दिखाए गए हैं। इसके अलावा कलाकार अपने अनुभव भी साझा करते हैं। ट्रेलर रिलीज के बाद दिशा और सलमान के बीच एज गैप को लेकर चर्चा हो रही है। दोनों के बीच 27 साल का फासला है।

एज गैप पर क्या बोले सलमान
जारी किए गए वीडियो में सलमान खान कहते हैं कि ‘दिशा पाटनी ने कमाल का काम किया है। बड़ी खूबसूरत लगी हैं। हम उम्र लगे हैं हम दोनों। नहीं वो मेरी उम्र की नहीं, मैं उनकी उम्र का लगा हूं।‘

किसिंग सीन पर ये कहा
आगे सलमान कहते हैं कि ‘इस पिक्चर में एक किस जरूर है। दिशा के साथ नहीं है। टेप पर है किस। टेप पर।‘ बता दें कि वीडियो अगर ध्यान से देखें तो दिशा पाटनी के होठों पर एक टेप लगा हुआ नजर आता है।