देहरादून। कोरोना कर्फ्यू के दौरान बेवजह घर से बाहर निकलना अब आपको महंगा पड़ सकता है। राजधानी पुलिस ने बेवजह घूमने वालों पर सख्त लगाम लगानी शुरू कर दी है। राजधानी में सड़कों पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब बेवजह घूम रहे लोगों ने पुलिस का कैदी वाहन देखा। नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को कैदी वाहन में बैठाकर गली मोहल्ले से ले जाया जा रहा है। पुलिस थाने पहुंचाया जा रहा है। पुलिस अभी तक 50 से ज्यादा लोगों को कैदी वाहनों में बैठाकर थाने ले जा चुकी है। इनमें से कई लोगों के चालान किये गए हैं। दरअसल कोविड कर्फ्यू में मिली छूट के प्रावधानों की आड़ लेकर बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई पुलिस कर रही है। जानकारी देते हुए एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि पुलिस द्वारा कैदी वाहनों में बेवजह घूमने वालों को ले जाया जा रहा है। ऐसे लोगों पर जो नियमों का उल्लंघन करने वालो पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं सोशल मीडिया पर पुलिस का यह कैदी वाहन खूब सुर्खियां बटोर रहा है। कुछ लोगों द्वारा पुलिस के इस कार्य की जमकर सराहना की जा रही है और बेवजह घूमने वाले लोगों को कैदी वाहनों में ले जाने वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
More Stories
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नागर निकाय निर्वाचन मतदान कार्मिकों तृतीय एवं मतगणना कार्मिको का द्वितीय रैण्डमाईजेशन किया गया
जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं प्रेक्षक द्वारा नागर निकाय निर्वाचन में सैक्टर पुलिस अधिकारियो एवं ड्यूटी में लगे पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी जवानों की पुलिस लाईन रेसकोर्स में ब्रीफिंग की गई
उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए सफल मॉक ड्रिल आयोजित