रुड़की।
एक ओर जहां उत्तराखंड में सड़क हादसे और दुर्घटनाओं के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड के रुड़की से दुख भरी खबर सामने आई है। दरअसल रुड़की में एक हादसा हो गया। ट्रक की चपेट में आने से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई।
रुड़की कौर कॉलेज के पास सड़क हादसे में एक सिपाही की मौत हो गई. बताया जा रहा है अनुसार 2002 बैच के सिपाही धीर सिंह जिनका हाल ही में सिडकुल थाने से कोतवाली मंगलौर में तबादला हुआ था। बताया जा रहा है कि सिपाही आज सुबह कोतवाली से ड्यूटी खत्म करने के बाद सिडकुल स्थित अपने आवास पर कार से जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने कार सवार सिपाही को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे सिपाही की मौके पर मौत हो गई। गौरतलब है कि इस हादसे की सूचना पुलिस को दी गई जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी। इस पूरे मामले में अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, तलाश शुरू कर दी गई है। मंगलौर कोतवाली में तैनात एक सिपाही की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों और विभाग में शोक की लहर है।
More Stories
एसएसपी डोबाल की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस का हरफ़नमौला प्रदर्शन
करीब 30 लाख बाजार कीमत की स्मैक की जानी थी तस्करी, सतर्क पुलिस ने तस्करों के रोके कदम
मामूली बात को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष