November 24, 2024

22 जुलाई के बाद कभी भी आ सकते है सीबीएसई बोर्ड के रिजल्‍ट

सीबीएसई बोर्ड के रिजल्‍ट 22 जुलाई के बाद कभी भी आ सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट को लेकर बोर्ड ने घोषणा कर दी है।

बोर्ड की ओर से 12वीं की तैयारी को लेकर सीबीएसई बोर्ड से एफिलिएटेड स्कूलों को पत्र भेजा गया है। पत्र में कहा गया है कि 21 जुलाई को देशभर में ईद मनाई जा रही है।

ऐसे हालात में सीबीएसई से सम्बद्ध स्कूल तैयारी में जुटे हैं। साथ ही बोर्ड ने क्लास 12 का रिजल्ट फाइनल करने की आखि‍री तारीख 22 जुलाई घोषि‍त कर दी है।

बोर्ड ने कहा है कि बकरीद के दिन सभी स्कूल, रीजनल ऑफिस और बोर्ड का परीक्षा विभाग सुबह 10 से शाम 5 बजे तक काम करेगा। इसके अलावा बोर्ड ने कहा है कि कई स्कूलों से ईमेल और व्हाट्सऐप के जरिये क्वेरीज और रिक्वेस्ट मिली हैं। इसके लिए बोर्ड की ओर से कल 12 बजे तक एफएक्यू तैयार किया जाएगा।

छात्र सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट, उमंग ऐप, डिजी रिजल्ट्स और एसएमएस के साथ-साथ डिजिलॉकर ऐप के जरिए भी देख सकते हैं।

You may have missed