आप छुट्टियां मनाने के लिए कहां जाते हैं। कुछ लोग कहेंगे जैसा कि इन दिनों तस्वीरों में भी देखने को मिला पहाड़ों पर मसूरी, मनाली, शिमला या डलहौजी जैसे किसी हिल स्टेशन पर। कुछ कहेंगे गोवा या केरल के किसी शी बीच पर। लेकिन अब दुनिया के अमीर धरती से दूर अंतरिक्ष की सैर कर रहे हैं। अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन का रॉकेट न्यू शेफर्ड चार यात्रियों के साथ अंतरिक्ष की यात्रा पर निकला और कुछ ही देर में सकुशल धरती पर लौट आया। बेजोस के साथ 82 साल की बुर्जुग भी रहीं और 18 साल का स्टूडेंट भी। जेफ बेजोस के साथ उनके भाई भी इस यात्रा पर गए। इसकी लॉन्चिंग 20 जुलाई यानी आज शाम 6.45 बजे वेस्ट टेक्सास के ब्लू ओरिजिन लॉन्च साइट वन से की गई। कैप्सूल ने चारों अंतरिक्षयात्रियों को जीरो ग्रैविटी का आनंद दिलाया. उसके बाद टीम सुरक्षित शाम 6.52 मिनट पर लौट आ।
More Stories
मुनाफावसूली के कारण शेयर बाजार (Stock Market) में लगातार गिरावट
संत महापुरुष के दर्शन बड़े ही सौभाग्य से प्राप्त होते हैं: स्वामी श्याम सुंदर दास जी महाराज
नवमी के पावन पर्व पर महंत सुरेशानंद सरस्वती ने पवित्र छड़ी की विधिवत पूजा अर्चना कर रवाना किया