हरिद्वार।
दिल्ली की युवती से हरिद्वार के एक होटल में दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है ।मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है युवती ने दिल्ली में एफ आई आर दर्ज कराई है, उसके बाद दिल्ली पुलिस ने मामले को शहर कोतवाली ट्रांसफर कर दिया है, शहर कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली निरीक्षक राजेश शाह ने बताया कि युवती दिल्ली की रहने वाली है उसने बताया कि वह एक कंपनी में काम करती थी, तभी उसकी फोन पर नितिन से संपर्क हुआ, युवती ने आरोप लगाया कि 3 मार्च 2020 को युवक ने उसे राजीव चौक बुलाया और उसे शादी के लिए प्रपोज किया, युवती ने भी नितिन को शादी के लिए हां कह दी, उसके बाद नितिन युवती को लेकर हरिद्वार आया और एक होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया, युवती को पता चला कि युवक पहले से ही शादीशुदा है उसके बाद युवती ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है,युवती मोहन नगर ,गार्डन दिल्ली की रहने वाली है।
More Stories
एसएसपी डोबाल की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस का हरफ़नमौला प्रदर्शन
करीब 30 लाख बाजार कीमत की स्मैक की जानी थी तस्करी, सतर्क पुलिस ने तस्करों के रोके कदम
मामूली बात को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष