हरिद्वार।
आयुर्वेद चिकित्सा के क्षेत्र में तीर्थनगरी हरिद्वार का नाम सुनहरे पन्नों में दर्ज होने जा रहा है। बताते चले कि आयुर्वेद चिकित्सा के क्षेत्र में महारथ हासिल करने वाले ख्याति प्राप्त भारतीय चिकित्सा परिषद के उत्तराखण्ड बोर्ड सदस्य डा. महेंद्र राणा लक्सर रोड स्थित बालाजीपुरम, जगजीतपुर, कनखल में आरोग्य मेडिसिटी का शुभारंभ करने जा रहे है। डा. महेंद्र भगवान शंकर के प्रिय मास सावन मास में 11 अगस्त , दिन बुधवार को हॉस्पिटल का शुभारंभ होने जा है। भगवान शंकर को शल्य चिकित्सा का जनक भी कहा जाता है। भगवान शंकर ने अपने पुत्र भगवान गणेश और अपने ससुर राजा दक्ष को भी शल्य चिकित्सा कर जीवन दान दिया था। ऐसी मानवता है कि सावन मास में भगवान शंकर अपनी ससुराल कनखल में विराजमान रहते है। इसीलिए इसी सावन मास मे हॉस्पिटल का शुभारंभ होने जा रहा है। महेंद्र राणा ने कहा कि आने वाले समय में तीर्थनगरी हरिद्वार का नाम आयुर्वेद चिकित्सा के क्षेत्र में सुनहरे पन्नों में दर्ज किया जाएगा। उन्होने कहा कि आरोग्य मेडिसिटी के शुभारंभ के अवसर पर इष्टदेव पूजन, आरोग्य हवन के साथ रक्तदान शिविर एवं रक्त वीरों के सम्मान और करोना कर्मवीर सम्मान के साथ विचार गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
More Stories
चिकित्सालय में मिली 02 वर्ष से एक्सपायरी डेट की दवाई
डीएम के निर्देश पर उपजिलाधिकारी हरिगिरि ने उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश का निरीक्षण किया
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन ऋशिकुल आयुर्वेद महाविद्यालय में किया गया