April 12, 2025

मगरूमपुर गांव में युवक की गोली मार कर हत्या

 

हरिद्वार।

बहादराबाद थाना क्षेत्र के मगरूमपुर गांव में एक युवक की गोली मार के हत्या कर दी गई। पुलिस का कहना है सुहेब मगरुमपुर गांव निवासी उत्तरकाशी में मजदूरी का काम करता था, वह कुछ दिन पहले ईद की छुट्टी में घर आया हुआ था। शाम को करीब 6:30 बजे वह एक दोस्त के साथ गांव के बाहर तक घूमने गया, तभी अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना जैसी ही पुलिस को पड़ी वह मौके पर पहुंची गई। पुलिस को उसके दोस्तों पर हत्या का शक है। बहादराबाद थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।