पटवारी द्वारा दिहाड़ी मजदूरी करने वाले मजदूरों के साथ अभद्रता, देखिए विडिओ

Jalta Rashtra News

हरिद्वार।

हरिद्वार के ग्राम शांतरशाह में मजदूरों को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है पटवारी अनुज यादव के द्वारा कुछ दिहाड़ी मजदूरी करने वाले मजदूरों की दुकानों को हटाने की धमकी दी गई और मजदूरों के साथ अभद्रता की गई ,मजदूरों ने बताया कि लॉकडाउन में उनके पास कोई काम नहीं है ऐसे में वह चाऊमीन और चाय का ठेला लगाकर अपनी दैनिक मजदूरी करते हैं इस पर भी अनुज यादव नाम का पटवारी जो ग्राम शांतरशाह के हैं वो आए दिन परेशान कर रहे है और उन्हें दुकान हटाने की धमकी दे रहे हैं प्रशासन की तरफ से इस पर अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है मजदूरों का कहना है क्यों उनके पास पेट पालने के लिए और कोई व्यवसाय नहीं है उन्होंने नाले को साफ कर वहां के आसपास की गंदगी को हटाकर वहां अपना रोजगार शुरू किया लेकिन उन्हें पटवारी परेशान कर रहा है मजदूरों का कहना है कि उन्हें सरकार से न्याय चाहिए l

Leave a Reply

Next Post

उत्तराखंड में बीते 24 घंटों में 11 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले

देहरादून। उत्तराखंड में बीते 24 घंटों में 11 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। 58 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 606 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को सात जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, […]

You May Like

Subscribe US Now