December 25, 2024

सांसद फूलन देवी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा स्थापित नहीं होने दिया प्रशासन ने

भदोही।

उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के अमिलहरा में प्रशासन ने विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को रविवार को पूर्व सांसद फूलन देवी (Phoolan Devi) की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा स्थापित नहीं करने दी। प्रशासन ने प्रतिमा को अपने कब्जे में ले लिया और इसका अनावरण करने आ रहे वीआईपी अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री मुकेश साहनी (Bihar Minister Mukesh Sahni) को वाराणसी हवाई अड्डे से ही वापस लौटा दिया।

भदोही के पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने रविवार को बताया कि विकासशील इंसान पार्टी के तत्वावधान में अमिलहरा गांव में फूलन देवी की प्रतिमा स्थापित की जानी थी लेकिन प्रशासन ने उसे अपने कब्जे में ले लिया।