नई दिल्ली।
केरल में कोविड-19 के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इस बीच एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वैसे लोग जिन्हें वैक्सीन लग चुका है, वो भी कोरोना महामारी से संक्रमित हो रहे हैं। एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी है कि केरल में करीब 40 हजार मरीज ऐसे पाए गए हैं, जो पूरी तरह से वैक्सीनेट थे और संक्रमण का शिकार हो गए। केरल में कोरोना वायरस के बढ़ते केसों को देखते हुए केंद्र सरकार ने केरल से ऐसे सभी संक्रमित मरीजों का जीनोम अनुक्रमण भेजने के लिए कहा है। इस सैंपल का मिलान कोरोना के दूसरे केसों के साथ किया जाएगा।
सरकार ने इस बात को बेहद गंभीर माना है कि वैक्सीन लगने के बाद यहां लोग संक्रमित हो जा रहे हैं। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि क्या यह डेलटा वेरिएंट का असर है। यहां ज्यादातर ऐसे केस पथानामथिट्टा जिले से आए हैं। मंत्रालय को इस बात की शंका है कि कहीं वहां वायरस में कोई अहम म्यूटेशन तो नहीं जो इम्यूनिटी को इफेक्ट कर रहा हो? यह चिंता नए म्यूटेंट वेरिएंट को लेकर है केरल में मंगलवार को कोरोना के नए मामलों में गिरावट देखी गई थी। मंगलवार को कोरोना के नए केस 13,049 सामने आए थे, जबकि 105 लोगों की जान चली गई। केरल में बुधवार को फिर से नए मरीजों की संख्या 21,119 मामले और 152 मौतें सामने हुईं। इधर केरल उच्च न्यायालय को राज्य सरकार ने बुधवार को बताया कि जिन लोगों को अभी तक कोविड-19 रोधी टीके नहीं लगे हैं या दवा से एलर्जी या किसी अन्य बीमारी के कारण टीके नहीं ले पाए हैं, वे किराने सहित खाद्यय पदार्थ खरीदने जैसे आवश्यक कार्याे के लिए घरों से बाहर जा सकते हैं बशर्ते उनके घर में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जिसे टीका लगा हो या जिसके पास संक्रमित नहीं होने की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट हो।
More Stories
चिकित्सालय में मिली 02 वर्ष से एक्सपायरी डेट की दवाई
डीएम के निर्देश पर उपजिलाधिकारी हरिगिरि ने उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश का निरीक्षण किया
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन ऋशिकुल आयुर्वेद महाविद्यालय में किया गया