हरिद्वार।
अपर जिलाधिकारी हरिद्वार (प्रशासन) श्री भगवत किशोर मिश्रा ने कोविड-19 के संक्रमण की दूसरी लहर के तीव्र प्रभाव को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रोकने के लिए अधिकारियो को निर्देश दिये। उक्त संक्रमण के नियंत्रण हेतु शासन एवं जिला प्रशासन के स्तर से युद्धस्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में समस्त जनपद में लगातार सेनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कोरोना बचाव में स्थानीय निकायों द्वारा किये जाने वाले सेनेटाइजेशन कार्य में और अधिक तेजी लाने की आवश्यकता बतायी।
अपर जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार/रूड़की, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत जनपद हरिद्वार एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह प्रतिदिन अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत कराये जा सेनिटाइजेशन को और अधिक तेजी से कराये। प्रत्येक मौहल्ला, वार्ड तक सेनेटाइजेशन हो ऐसा कराना सुनिश्चित करें साथ ही निकायवार/वार्डवार/पंचायतवार किये गये सेनिटाइजेशन के सम्बन्ध में सूचना प्रतिदिन 04 बजे तक प्रेषित कराना सुनिश्चित करेंगे। आदेशों का उल्लंघन होने पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
अयोध्या शौर्य दिवस पर सभी बलिदानियों व शहीदों को नमन
जरूरतमंद लोगों की जान बचाने के लिए करें रक्तदान: एसपी ग्रामीण
बीएचईएल हरिद्वार में मनाया गया महापरिनिर्वाण दिवस