January 25, 2026

उत्तराखंड प्रदेश में फिर बढ़ा कोरोना, 7749 नये कोरोना पॉजिटिव, 7005 हुए ठीक

हरिद्वार।

उत्तराखण्ड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज 7005 लोगों ने कोरोना का हराकर घर वापसी की जबकि 7749 नए संक्रमित मामले आए हैं। और 109 लोगों की मौत हुई है। अब तक राज्य में कुल मामले 264683 हो गए हैं जबकि इनमें से 178459 ठीक हो चुके हैं और 4123 लोगों की राज्य भर में अब तक मौत हो चुकी है। अभी 20271 जांच रिपोर्ट का इंतजार है।