November 5, 2024

18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए सेल्फ रजिस्ट्रेशन शुरू

 

हरिदार।

हरिद्वार स्वास्थ्य विभाग की ओर दी गई जानकारी  में बताया गया कि सभी 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोग कोवैक्सीन वैक्सीनेशन डोज हेतु कल 10:30 बजे से सेल्फ रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। कल से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जायगी। स्व पंजीकरण के पश्चात ही वैक्सीनेशन शुरू किया जायेगा।

स्व पंजीकरण के लिए selfregitration.cowin.gov.in, आरोग्य सेतु एप, उमंग एप पर लाग इन करे।