November 23, 2024

चैकिंग के दौरान पुलिस टीम ने बदमाश को गिरफ्तार किया

भगवानपुर / हरिद्वार।

जनपद हरिद्वार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी मंगलौर के कुशल पर्यवेषण व थानाध्यक्ष भगवानपुर के नेतृत्व में अपराधो की रोकथाम/निरोधात्मक कार्यवाही के तहत अलग-अलग टीमों का गठन कर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। शनिवार को चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा इमली रोड़ छांगा मजरी तिराहा आम के पेड़ के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को चैक किया गया जिसके द्वारा अपना नाम विक्की पुत्र रतन सिंह निवासी जमालपुर थाना इन्चौली जिला मेरठ उ.प्र. बताया गया। रात्रि में संदिग्ध अवस्था में पाये जाने पर तलाशी ली गयी तो उक्त व्यक्ति से एक अदद अवैध तंमचा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.स. 596/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभि. को सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

नाम पता अभियुक्त…

विक्की पुत्र रतन सिंह, निवासी जमालपुर, थाना इन्चौली, जिला मेरठ उ.प्र.।

बरामदगी का विवरण…

1. एक अदद नाजायज तंमचा 315 बोर।

2. दो अदद कारतूस 315 बोर।

आपराधिक इतिहास…

मु.अ.सं.-596/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट।

पुलिस टीम का विवरण…

1. का. अमित शर्मा।

2. का. संजीव राणा।

3. का. संजय कुमार।

4. एचजी. महिपाल।

You may have missed