बेरीनाग।
समुदाय स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी सिद्धार्थ पाटनी ने बताया कोरोन जांच लगातार ग्रामीण क्षेत्र में सेंपलिंग लिया जा रहा है बृहस्पतिवार को सेराघाट में 28, चौकोड़ी में 23, भण्डारी गांव में 146, त्रिपुदेवी में 45, वर्षायत में 112, सीएचसी हॉस्पिटल में 37 लोगो के सैंपलिंग लिए गए। वही बेरीनाग महिला हॉस्पिटल में 50 लोगो कोविड वैक्सीन टीके लगाये गये। आज बृहस्पतिवार को क्षेत्र में 26 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये है । उन्हेे होम कोरेनटाईन किया गया है। डॉ 0 सिद्धार्थ पाटनी ने बताया कि लगातार बढ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा मास्क लगाने व बार बार हाथ धोने की लोगो से की अपील की है।

More Stories
धामी सरकार चली गरीब के द्वार, धामी सरकार, चली किसान के द्वार
ग्राम सुसाडी खुर्द में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर परिणाम दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया
केन्द्र सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस को उपलब्ध हो इसके लिए सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ काम करें:त्रिवेंद्र सिंह रावत