November 23, 2024

सरकार द्धारा स्कूलों को खोलने के फैसले  पर सामाजिक कार्यकर्ता ने आपत्ति जताई

हरिद्वार।

सामाजिक कार्यकर्ता और महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने प्रेस को जारी बयान में सरकार के कक्षा 01 से 05 तक स्कूलों को खोलने के फैसले पर कोरोना से बचाव पर नाकाफी इंतजामों पर आपत्ति जताई। सुनील सेठी ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर बताया कि स्कूल खोलने के आदेश तो दे दिए गए हैं, लेकिन बिना वेक्सीनेशन के डर की वजह से अभिवावक बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं। कुछ स्कूलों को छोड़ दे तो अधिकतर स्कूलों में कोरोना से बचाव को लेकर कोई ठोस इंतजाम नही किए गए हैं। स्कूल प्रबन्धक बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभिवावकों से संतुष्टि पत्र प्राप्त कर अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रहे हैं, जो कि सीधे-सीधे कोरोना से बच्चों के बचाव को कोई ठोस इंतजाम ना हो पाना दर्शाता है। सरकार को सभी स्कूलों में पहले निरीक्षण कर कोरोना से बचाव के सभी जरूरी इंतजाम स्कूलों में पूर्ण करवाने चाहिए, इसके लिए सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया जाए। उसके बाद ही अभिवावक कोई उचित निर्णय ले पाएंगे।

You may have missed