मिर्जापुर : कटरा कोतवाली क्षेत्र में शादी का एक गजब का मामला सामने आया है। यहां दहेज में बाइक न मिलने से नाराज दूल्हा बिना दुल्हन को लिए दहेज का सामान लेकर बारातिायों के साथ रफूचक्कर हो गया।
बता दें कि शनिवार को कटरा कोतवाली क्षेत्र के एक लॉन में सोनभद्र निवासी कीर्तन मोदनवाल की बथुआ निवासी दिव्यांशी से शादी हुई थी। दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे सहित सभी बारातियों का भव्य स्वागत किया। जयमाल की रस्म भी हंसी खुशी माहौल में हुई। रात्रि में कीर्तन ने मंडप पर बैठकर रीति-रिवाजों के साथ जीवन भर साथ निभाने की कसम खाई। सुबह दिव्यांशी के साथ सात फेरे लेकर उसकी मांग में सिंदूर भरा। लेकिन जब उसे पता चला कि उसके ससुरालियों ने दहेज में बाइक नहीं दी है तो व अपने परिजनों और बारातियों के साथ दहेज का सारा सामान और ज्वैलरी लेकर लेकर रफूचक्कर हो गया।
दुल्हन की विादाई की तैयारी कर रहे परिजनों ने जब दूल्हे और बारातियों की खोजबीन की तो उनको वहां एक भी बाराती नहीं मिला। उधर, दूल्हे और उसके परिजनों ने अपने मोबाइल फोन भी बंद कर लिये।
More Stories
एसएसपी डोबाल की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस का हरफ़नमौला प्रदर्शन
करीब 30 लाख बाजार कीमत की स्मैक की जानी थी तस्करी, सतर्क पुलिस ने तस्करों के रोके कदम
मामूली बात को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष