December 22, 2024

(एक नजर) कई लाख लोगों के एक साथ एक आवाज़ में सवाल

व्यंग

आज देश के कई लाख लोगों के एक साथ एक आवाज़ में पूछा, आप कुछ ख्याल नहीं रख रहे हैं, इंसान मर रहे हैं और लोग बिलखते हुए बेहोश हो गई है और आपको राजनीति करने की पड़ी है। अभी भी सभाएं कर रहे हैं, कब सुधरेंगे आप। कुछ क्षण चुप रह मुस्कुराते हुए उन्होंने बेहद उचित जवाब दिया, प्रिय, हम बिल्कुल राजनीति नहीं कर रहे, बहुत अच्छी तरीके से सब का ख्याल रख हैं। हम सभी का बराबर ध्यान रखने वाले हैं, सभी तरह के ज़रूरी कदम उठा रहे हैं। हमारी तरफ समय-समय पर जनता को आवश्यक निर्देश लिखित रूप में दिया जा रहा है और निर्देश प्राप्त करने की पुष्टि लिखित रूप में ली जा रही है ताकि सनद रहे। हमारे यहां सभी काम मास्क लगाकर कार्य किए जा रहे है, कार्यालयों को सैनिटाइज्ड किया जा रहा है। हम सब नियमित अंतराल पर स्वास्थ्यवर्धक पेय पी रहे हैं। बढ़िया खाना खा रहे हैं। हाथों में उच्च कवालिटी के विदेशी दस्ताने पहनकर काम कर रहे हैं तभी हाथ धोने की ज़रूरत नहीं पड़ती और हज़ारों लीटर पानी बचा रहे हैं।