हरिद्वार ।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में दुकान के विवाद के चलते मकान मालिक ने अपने परिवार के साथ दंपत्ति के साथ मारपीट की व दुकान का ताला तोड़कर सामान ले गए पीड़ित ने मारपीट करने वाले एक ही परिवार के चार लोगों समेत आधा दर्जन खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया कि विनोद कुमार पुत्र महेंद्र सिंह निवासी सीतापुर ज्वालापुर ने तहरीर देकर बताया कि जटवाड़ा फुल स्थित दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखा सामान चोरी कर ले गए। मामले की जानकारी लगने पर दुकान स्वामी से ताला तोड़ने का विरोध किया। तो उन्होंने एक राय होकर मारपीट शुरू कर दी। पत्नी बचाने आई तो उसे भी पीटा पीड़ित ने तहरीर देकर उपेंद्र चौधरी पुत्र भूतिया चौधरी निवासी भावना क्लॉथ हाउस ज्वालापुर, मंजू चौधरी पत्नी उपेंद्र चौधरी,ऋषभ चौधरी पुत्र उपेंद्र चौधरी, सुरभि चौधरी पुत्री भूपेंद्र चौधरी, रविकांत सैनी पुत्र जगदीश सैनी निवासी लाल मंदिर आर्य नगर ज्वालापुर व मुकेश कुमार पुत्र बसंत सिंह निवासी बहादरपुर जट पथरी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया दुकान स्वामी व किराएदार के बीच काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है। दोनों के बीच आपसी सहमति से अप्रैल महीने में किराएदार ने दुकान खाली करने की बात कही थी। अप्रैल माह बीत जाने के बाद भी किराएदार ने दुकान नहीं खाली की तो मकान मालिक ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखा समान हटा दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ मकान मालिक ने दंपत्ति के साथ मारपीट की मुकदमा दर्ज होने के बाद जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
जबरन धर्मान्तरण व डेमोग्राफ़िक चेंज पर हमारी सरकार के प्रयासों के साथ जन सहयोग एवं कानूनी रूप से शिकायत हेतु जन जागरूकता भी आवश्यक: सीएम धामी
कप्तान डोबाल की पावरपैक लीडरशिप में हरिद्वार पुलिस का इकबाल बुलंद
मा0 मुख्यमंत्री के निर्देशन में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, दर्जनों मोबाईल टावर सील, एक बाद एक बड़े एक्शन