November 4, 2024

जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से हो रही मौतों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री के नाम जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा!

 

गौरेला।

जिला भाजयुमों ने जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और उनसे होने वाली मौतों पर चिंता व्यक्त करते हुए विभिन्न मांगों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री के नाम जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा!

जिला भाजयुमों के महामंत्री केशव पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन सौपकर निम्न मांग की गई और विगत दिनों हुई युवक कांग्रेस के जिला महासचिव शिवा की कोरोना से हुई मौत की उच्च स्तरीय जांच की मांग की जिसका आडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था!

युवा मोर्चा ने अपने मांग पत्र में स्वास्थ्य मंत्री को लिखा कि जिले में एक भी वेंटिलेटर सुविधा उपलब्ध नही है जबकि सांसद अरुण साव जी व विधायक रेणु जोगी जी ने अपने मद से आवश्यक उपकरण हेतु राशि प्रदान किये हैं अतः उस राशि का उचित उपयोग करते हुए वेंटिलेटर सुविधा तत्काल प्रदान किया जाए, पूर्व में तैयार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जिले में पूरी तरह ठप्प पड़ा है आम जनता को छोटे से छोटे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए दूरस्थ स्वास्थ्य केंद्र का रास्ता नापना पड़ता है अतः उसका संचालन तत्काल प्रभाव से शुरू किया जाए ताकि आसपास के वशिंदों को लाभ मिल सके, कोरोना से अब तक जिले में मृत्यु का आंकड़ा शतक पार कर चुका है ना जाने किस-किस घर का चिराग बुझ चुका है उन्हें विषम परिस्थिती 10-10 लाख रुपये आर्थिक सहायता मुहैया कराया जाए, पूर्व में ही हमारे द्वारा कोविड केयर सेंटर में सीसीटीवी कैमरा की मांग किया गया है जिससे परिजन अपने मरीज का हाल चाल जान सके इसे बिना किसी विलंब के लगवाया जाए, कोरोना काल में अनेक गरीब परिवार रोड पर आ गए हैं राशन वितरण सिर्फ शहरों में किया जा रहा है ग्रामीण अंचलों में यह सुविधा शून्य पर है जिसपर संज्ञान लेते हुए ग्रामीण अंचल में भी शुरू किया जाना चाहिए!