April 3, 2025

उत्तर प्रदेश पुलिस ने दो बदमाशों को ट्रैक्टर, नकदी, तंमचा व कारतूस सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा

सहारनपुर।

फाइनेंस का ट्रैक्टर शातिर बदमाशों ने पहले ग्राहक को लाखों रूपए में बेच डाला तो वहीं कुछ ही घंटो बाद 6 बदमाशों ने तंमचे के बल पर उक्त ट्रैक्टर को मालिक से लूट लिया। लूट का शिकार हुए पीडित की शिकायत पर दौडी थाना पुलिस ने 24 घंटे में ही आरोपी दो बदमाशों से ट्रैक्टर व नकदी सहित तंमचा व कारतूस सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि चार आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से फरार बताएं जाते है।

एसपी देहात अतुल शर्मा ने नानौता थाने पंहुचकर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मंगलवार की शाम थाना पुलिस को जिला हापुड के थाना गढमुक्तेश्वर के मुहल्ला मंडी चैक निवासी सचिन पुत्र राजेन्द्र सिंह ने सूचना देते हुए बताया कि बदमाशों द्वारा उसका ट्रैक्टर महेन्द्र अर्जुन लाल रंग को थाना क्षेत्र के गांव टिकरौल के निकट मोहसिन पुत्र यासीन बिस्लहेडा थाना नकुड, मुबारिक पुत्र कोसर निवासी हाजीपुर थाना गंगोह, जमशेद पुत्र रियासत निवासी गांव मैनपुरा थाना गंगोह जिला सहारनपुर सहित 3 अज्ञात लोगों द्वारा तंमचों के बल पर उससे ट्रैक्टर लूट की है। जिसके बाद थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कारवाई शुरू की। सीओ गंगोह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष शोबीर नागर मयपुलिस फोर्स एसआई पुष्पेन्द्र कुुमार, एसआई राजीव कुमार, एसआई कुंवरपाल सिंह, हैड कांस्टेबल संजीव कुमार, विजय कुमार, कांस्टेबल चालक सतेन्द्र कुमार, होमगार्ड सतीश कुमार द्वारा की गई कारवाई के बाद थाना पुलिस ने दो आरोपियों मोहसीन पुत्र यासीन व मुबारिक पुत्र कोसर को लूटा गया ट्रैक्टर, करीब 1 लाख 89 हजार 500 रूपए, एक तंमचा 315 बोर मय कारतूस जिंदा बरामद किया है।

नागर ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि उक्त ट्रैक्टर हमने जमशेद के नाम फाइनेंस पर खरीदा था। फाइनेंस की किस्त न दे पाने के चलते उन्होनें एक शातिर प्लान बनाया। जिसमें उक्त ट्रैक्टर को पहले किसी ग्राहक को बेच देंगे और फिर उसे ही लूटकर फाइनेंसकर्मियों के सुपुर्द कर देंगे। जिसके चलते उन्हें कुछ रकम फाइनेंसकर्मियों से भी मिल जाएगी। 25 मई को शातिर बदमाशों ने उक्त ट्रैक्टर 4.15 लाख रूपए में जिला हापुड निवासी सचिन पुत्र राजेन्द्र सिंह को बेच दिया। मौके पर 3 लाख 95 की रकम ग्राहक सचिन से प्राप्त कर ली थी। इसके बाद सचिन ट्रैक्टर को अपने घर के लिए लेकर चल दिया। नानौता क्षेत्र के गांव टिकरौल के निकट पंहुचने पर हमने अपने साथियों जमशेद, लखवेन्द्र उर्फ राजू पुत्र अजबसिंह निवासी गांव शेरपुर ढायकी थाना नकुड व दो अन्य साथियों सहित लूट लिया