नशे में धुत होकर पत्नी से शारीरिक संबंध बनाने के प्रयास से गुस्साई पत्नी ने पति की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपिता को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
एसएसआइ केसी आर्या ने बताया कि उधमसिंह नगर के रम्पुरा निवासी किशन कोली पुत्र चमन लाल शुक्रवार सुबह अपने बिस्तर पर मृत मिला। इस पर मृतक किशन के छोटे भाई भजन लाल ने अपनी भाभी कमलेश पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी थी। आरोप था कि रात दोनों ही अपने कमरे में सो रहे थे।
सुबह उसकी मां उसे उठाने गई तो वह मृत पड़ा हुआ मिला था। उसके भाई किशन के गले में चोट के निशान थे और बैड तथा फर्श में चूड़ियां टूटी हुई थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी कमलेश पर हत्या का केस दर्ज कर लिया था। साथ ही उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी थी।
पूछताछ में आरोपिता ने पुलिस को बताया कि 17 फरवरी 2018 को उसका विवाह किशन के साथ हुआ था। अत्याधिक शराब पीने के कारण दोनों के बीच मनमुटाव हो गया। इस पर वह जनवरी 2019 में मायके चली गई। इस बीच उसने तलाक का आवेदन किया तो 24 फरवरी 2020 को तलाक हो गया। इसके बाद पति किशन पक्ष के साथ 25 नवंबर 2022 को समझौता हो गया। जिसके बाद आठ को दिसंबर पति उसे अपने घर ले आया। शुक्रवार रात पड़ोस में पार्टी थी, जहां से किशन शराब में धुत होकर घर आया। इस दौरान उससे नशे में संबंध बनाने का प्रयास करने लगा। उसने विरोध किया तो किशन ने उसका गला दबा दिया। उसे भी गुस्सा आ गया और उसने भी उसका गला दबा दिया। घटना के दौरान कमलेश के हाथ की चूड़ियां टूट गई थी। जो घटनास्थल से पुलिस ने बरामद कर ली है। बताया कि कमलेश को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
More Stories
एसएसपी डोबाल की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस का हरफ़नमौला प्रदर्शन
करीब 30 लाख बाजार कीमत की स्मैक की जानी थी तस्करी, सतर्क पुलिस ने तस्करों के रोके कदम
मामूली बात को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष