दिल्ली।
हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने और पर्यावरण को सुरक्षित रखना है। विश्व पर्यावरण दिवस पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वृहद वृक्षारोपण अभियान ‘अंकुर कार्यक्रम’ का शुभारंभ किया। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने ‘अंकुर कार्यक्रम’ के अंतर्गत पौधरोपण करने वाले विभिन्न ज़िलों के नागरिकों से भी बात की। उन्होंने कहा कि पेड़ जीवन देता है इसलिए मैं सबसे अपील करता हूं कि वर्ष में एक पेड़ अवश्य लगाएं और उसका संरक्षण करें। अंकुर कार्यक्रम हमने इसी उद्देश्य से शुरू किया है। आप सभी अंकुर अभियान से जुड़ें और पौधे लगाएं।
More Stories
पीएम ने की अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन से बात, बांग्लादेश में सुरक्षा पर हुई चर्चा
बाइक सवार बदमाशों ने की स्कूल की बस पर फायरिंग
चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में अमेरिकी दूतावास ने शुरू किया अंग्रेजी भाषा फेलोशिप कार्यक्रम