उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राष्ट्रीय राजधानी के दौरे पर हैं जहां आज उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब डेढ़ घंटे तक बैठक चली। सीएम योगी और गृह मंत्री के बीच सभी मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई है। सूत्रों के अनुसार सीएम योगी भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा शुक्रवार के दिन योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात कर सकते हैं। सूत्रों की माने तो बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास पहुंचे हैं। बीजेपी अध्यक्ष और प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात इसलिए भी खास है क्योंकि कल दोनों ही बारी-बारी से सीएम योगी से मिलने वाले हैं।
More Stories
सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू
सीएम धामी के निर्देश पर शराब के ठेकों पर ताबड़तोड़ छापेमारी
राज्य स्तरीय पेयजल अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष श्री आर्य ने समीक्षा बैठक का आयोजन किया