CM योगी ने अमित शाह, पीएम मोदी और जेपी नड्डा से मुद्दों पर व्यापक चर्चा

Jalta Rashtra News

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राष्ट्रीय राजधानी के दौरे पर हैं जहां आज उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब डेढ़ घंटे तक बैठक चली। सीएम योगी और गृह मंत्री के बीच सभी मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई है। सूत्रों के अनुसार सीएम योगी भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा  शुक्रवार के दिन योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात कर सकते हैं। सूत्रों की माने तो बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास पहुंचे हैं। बीजेपी अध्यक्ष और प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात इसलिए भी खास है क्योंकि कल दोनों ही बारी-बारी से सीएम योगी से मिलने वाले हैं।

Leave a Reply

Next Post

कुलभूषण जाधव को मिला सज़ा के खिलाफ अपील का अधिकार, पाक असेंबली में बिल पास

पाकिस्तानी संसद ने कुलभूषण मामले में बड़ा फैसला लिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार पाकिस्तान की नेशनल असेंबली ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) के फैसले के संबंध में पाकिस्तान की   जेल में बंद जाधव को अपील का अधिकार देने के लिए एक विधेयक पास किया है। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली ने […]

You May Like

Subscribe US Now