कानपुर।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की गुरुमाता 72 वर्षीय मिथलेश द्विवेदी का बीमारी के चलते निधन हो गया। वह लम्बे समय से बीमार चल रही थीं। मंगलवार सुबह उन्होंने रीजेन्सी में अंतिम सांस ली।\ हरिहर धाम के संतोष कुमार द्विवेदी हरिहर दास महाराज के नाम से प्रसिद्ध हैं। वह रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के गुरु भी हैं। हरिहर दास महाराज की 72 वर्षीय पत्नी मिथलेश द्विवेदी ममतामयी माता के नाम से विख्यात थीं।
भाजपा के पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया ने बताया कि वह पिछले काफी समय से बीमार चल रही थीं। उनका लखनऊ स्थित पीजीआई में भी इलाज हुआ था। करीब एक हफ्ते पहले वह पीजीआई से डिस्चार्ज होकर घर आ गई थीं। दोबारा हालत खराब होने पर उन्हें रीजेन्सी में भर्ती कराया गया था। उनके निधन की सूचना पर श्याम नगर स्थित आवास हरिहर धाम में भक्तों की भीड़ लग गई। भैरव घाट पर उनका अंतिम संस्कार हुआ। उनकी दो बेटियां अंजू मिश्रा और संगीता मिश्रा हैं। निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी, कैबिनेट मंत्री सतीश महाना, सीएसजेएमयू व एकेटीयू के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक, डॉ. वंदना पाठक आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
More Stories
गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखंड की झांकी का प्रधानमंत्री ने हाथ हिलाकर किया अभिवादन
50 वे जूनियर नेशनल चैम्पियनशीप में तृतीय दिवस प्रीक्वाटर के बहुत रोमांचक मैच हुए
सभी किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से आच्छादित किया जाय:जिलाधिकारी