September 11, 2025

शिवालिक नगर उत्तरांचल पंजाबी महासभा  ने रविवार को युवाओं को वैक्सीन लगाने के लिए कैंप का आयोजन

हरिद्वार।

शिवालिक नगर उत्तरांचल पंजाबी महासभा 18 वर्ष से 44 वर्ष के बीच के युवाओं को वैक्सीन लगाने का एक कैंप रविवार सुबह 10 से 2 बजे तक सती ध्रुव बाल मंदिर स्कूल गंगा नगरी पेट्रोल पम्प के सामने शिवालिक नगर में आयोजित करने जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि जिन युवाओं को वैक्वसी नहींं लगी है अपना नाम, अपना फोन नंबर, और अपना आधार नंबर इस ग्रुप में क़ल शाम तक ज़रूर प्रेषित कर दे और इस वैक्सीन कैंप का लाभ उठाएं। शिविर में सिर्फ 18 से 44 वर्ग आयु के उन्हीं व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली डोज़ लगाई जाएगी जिन्हें अभी तक एक भी डोज़ न लगी हो। 45+ आयु या दूसरी डोज़ के लिये ये शिविर नही है।

संपर्क सूत्र:

नारायण आहूजा जी 9045904545*

अजय अरोड़ा जी 9897739073

हनी कथूरिया जी 9897458273*

प्रदीप सतीजा जी 9837530354*

*सर्वजीत सिंह जी 8439009090*

*अशोक कुमार जी 98974 11127*

*राजकुमार जी 98370 13531