September 18, 2025

डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में नेत्र सर्जन डॉ. ओ.पी. वर्मा को लायंस इंटरनेशनल की प्रशंसा पट्टालिका भेंट की

हरिद्वार।

1 जुलाई को डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में गत 27 वर्षों से हरिद्वार में सेवारत नेत्र सर्जन डॉ. ओ.पी. वर्मा जिन्होंने मरीजों के प्रति सेवाभाव और कम्युनिटी सर्विस में अग्रणी समर्पित जीवन अर्पित किया है, उससे प्रभावित होकर लायंस क्लब ग्रेटर हरिद्वार के पदाधिकारियों ने उन्हें सम्मानित कर लायंस इंटरनेशनल की प्रशंसा पट्टालिका भेंट की।

इस अवसर पर लायंस क्लब ग्रेटर हरिद्वार के प्रेसीडेंट लायन संजय खन्ना, सेक्रेटरी लायन शोभित भार्गव, लायन जगमोहन कौशल और लायन अंशुल जैन उपस्थित रहे।

You may have missed