November 26, 2024

केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल व विस्तार से पहले राष्ट्रपति ने 12 मंत्रियों के इस्तीफे स्वीकार किए

नई दिल्‍ली।

केंद्रीय मंत्रिपरिषद में बुधवार शाम को होने वाले फेरबदल व विस्तार से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 12 मंत्रियों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए, जिनमें रमेश पोखरियाल निशंक, डॉ. हर्षवर्धन, सदानंद गौड़ा, रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर, संतोष कुमार गंगवार आदि शामिल हैं।
राष्ट्रपति सचिवालय अनुसार, प्रधानमंत्री के सुझाव पर भारत के राष्ट्रपति ने मंत्रिपरिषद के 12 सदस्यों का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है। जिन मंत्रियों का इस्तीफा स्वीकार किया गया है, उनमें सदानंद गौड़ा, रविशंकर प्रसाद, थावरचंद गहलोत, रमेश पोखरियाल निशंक, डॉ. हर्षवर्धन, प्रकाश जावड़ेकर, संतोष कुमार गंगवार शामिल हैं। रविशंकर प्रसाद के पास कानून मंत्रालय के साथ-साथ सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय था, जबकि जावड़ेकर पर्यावरण मंत्रालय के साथ-साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का दायित्व संभाल रहे थे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संजय धोत्रे, रतनलाल कटारिया, प्रतापचंद सारंगी और देवश्री चौधरी का इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया। इससे पहले सूत्रों ने बताया कि निशंक ने स्वास्थ्य संबंधी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है। निशंक अप्रैल में कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे।