November 27, 2024

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके आश्रितों के लिए निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

ऋषिकेश।

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के कारपोरेट कार्यालय में समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके आश्रितों के लिए निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक टीएचडीसी के सामुदायिक भवन में आयोजित हुआ। इस शिविर का उद्घाटन वीर सिंह, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) द्वारा किया गया।

इस अवसर पर डॉ. ऐ. एन. त्रिपाठी, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन-नीति, भर्ती व जनसंपर्क) उपस्थित रहे। शिविर का आयोजन डॉ. विभा चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, निरामय स्वास्थ्य केन्द्र की देख-रेख में हुआ।

टीएचडीसीआईएल भारत की अग्रणी विद्युत उत्पादन कंपनियों में से एक है। टिहरी बांध एवं एचपीपी(1000मेगावाट), कोटेश्वर एचईपी(400 मेगावाट), गुजरात के पाटन में 50 मेगावाट एवं द्वारका में 63 मेगावाट की पवन विद्युत परियोजनाओं, उत्तर प्रदेश के झांसी में 24 मेगावाट की ढुकवां लघु जल विद्युत परियोजना एवं कासरगॉड केरल में 50 मेगावाट की सौर परियोजना के साथ टीएचडीसीआईएल की कुल संस्थापित क्षमता 1587 मेगावाट हो गई है ।