लक्सर ।
महिला चिकित्सक और अस्पताल संचालक के बीच विवाद कोतवाली तक पहुंच गया। महिला चिकित्सक ने अस्पताल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। नगर के गोवर्धनपुर मार्ग स्थित भारत अस्पताल में हैदराबाद निवासी एक महिला चिकित्सक प्रैक्टिस करती हैं। बताया गया कि किसी बात को लेकर अस्पताल संचालक और महिला चिकित्सक के बीच कहासुनी हो गई।
इसके बाद महिला चिकित्सक लक्सर कोतवाली पहुंची और अस्पताल संचालक पर वेतन के ढाई लाख रूपये नहीं देने तथा वेतन मांगने पर गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने अस्पताल संचालक सुमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं अस्पताल संचालक ने भी महिला चिकित्सक पर गलत रिपोर्ट देने का आरोप लगाया है। कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि महिला चिकित्सक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
More Stories
जिलाधिकारी ने अजीतपुर में श्री महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून की ओर से आयोजित कैंसर जागरूकता शिविर एवं निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ किया
रक्तदान महादान, स्वास्थ्य के लिए वरदान: श्वेता कोचर
परमार्थ निकेतन शिविर, प्रयागराज में मेदांता द मेडेसिटी ने पूरे महाकुम्भ दी चिकित्सा एवं एम्बूलेंस सुविधायें