December 23, 2024

अच्छी खबरः यूपी के 12 जिलों में खत्म हो रहा कोरोना, नए केसों की संख्या चार से भी कम


लखनऊ।

प्रदेश के करीब दर्जन भर जिलों में कोरोना संक्रमण समाप्ति के करीब पहुंच चुका है। एक जिले में तो तीन दिन पूर्व ही सक्रिये केस हो या नए केस दोनों की संख्या शून्य पर पहुंच चुकी है जबकि 3 जिलों में बमुश्किल 4 या उससे कम सक्रिय केस ही रह गए हैं। इनमें महोबा में शून्य तथा कासगंज में दो सक्रिय केस हैं। कौशाम्बी एवं चित्रकूट में 4 सक्रिय केस ही रह गए हैं। वहीं 9 जिलों में सक्रिय केसों की संख्या 15 से नीचे है। दूसरी तरफ सबसे अधिक संक्रमितों की संख्या वाले जिलों में अब कोरोना के पांव उखड़ने शुरू हो गए हैं। इन बड़े जिलों में अब अधिकतम 275 सक्रिय केस ही बचे रह गए हैं जिसके शीघ्र समाप्त होने की सम्भावना है।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में कुल 2,69,472 सैम्पल की जांच की गई है। प्रदेश में अब तक कुल 5,69,99,840 सैम्पल की जांच की जा चुकी है, जो देश में सर्वाधिक है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 208 नए मामले आए हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 302 लोग तथा अब तक 16,78,788 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं।