देशभर में बेकाबू होते कोरोना संक्रमण के बीच केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गाबा ने रविवार को दिल्ली में COVID-19 की तैयारियों के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की। बैठक के दौरान दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने दिल्ली में एक्टिव केस, मौतों और पॉजिटिविटी रेट में हाल के रुझानों, मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार और उपलब्धता की योजनाओं, ऑक्सीजन की उपलब्धता की स्थिति, होम आइसोलेशन प्रक्रियाओं और हेल्पलाइन, एम्बुलेंस सेवाएं और टेस्ट को शामिल करते हुए एक प्रेजेंटेशन दिया। इस दौरान डॉ. वी.के. पॉल ने वर्तमान स्थिति की गंभीरता पर जोर देते हुए छोटे नर्सिंग होम और अस्पतालों को राजधानी के मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करने की सिफारिश की।
बैठक में गृह सचिव, नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी.के. पॉल, दिल्ली के मुख्य सचिव और दिल्ली के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और दिल्ली के नगर निगमों के कमिश्नर और एनडीएमसी के अध्यक्ष शामिल थे।
कैबिनेट सचिव ने दिल्ली में जल्द से जल्द मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए कोविड बेड, आईसीयू और वेंटिलेटर की बढ़ती मांग को पूरा करने पर जोर दिया।
इसके साथ ही उन्होंने वेबसाइट्स और ऐप्स के माध्यम से कोविड बेड और अन्य सुविधाओं और दवाओं की उपलब्धता के बारे में सभी संबंधित जानकारी जनता को उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर भी बल दिया, जिसके आधार पर ऐसी सुविधाओं और दवाओं की आवश्यकता वाले लोग सही जगह पर पहुंच सकें।
More Stories
पीएम ने की अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन से बात, बांग्लादेश में सुरक्षा पर हुई चर्चा
बाइक सवार बदमाशों ने की स्कूल की बस पर फायरिंग
चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में अमेरिकी दूतावास ने शुरू किया अंग्रेजी भाषा फेलोशिप कार्यक्रम