September 8, 2024

ऑक्सीजन फ्लो मीटर को 15 हजार में बेचने वाले दो गिरफ्तार

कोरोना काल में जहां कुछ लोग जरूरतमंदों की सेवा कर समाज में नई मिसाल पेश कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इस दौरान मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी कर इंसानियत को शर्मसार कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला देहरादून के पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र में सामने आया है। यहां पुलिस ने दो व्यक्तियों को 06 ऑक्सीजन फ्लो मीटर के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों ऑक्सीजन फ्लो मीटर की कालाबाजारी कर रहे थे।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आपदा प्रबन्धन अधिनियम और धारा 03 महामारी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया। साथ ही सभी ऑक्सीजन फ्लो मीटर को कोविड महामारी आपदा के मद्देनजर न्यायालय के आदेश से जनहित में सीएमओ देहरादून के सुपुर्द किया जा रहा है। एसएसपी योगेन्द्र सिंह रावत ने पुलिस अधिकारियों को ऑक्सीजन, जीवन रक्षक दवाइयां और मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी करने वालों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत पटेल नगर थाना क्षेत्र में टीम गठित की गई थी। पुलिस की ये टीम अस्पतालों के अन्दर सादे कपड़ों में मेडिकल स्टोर, ऑक्सीजन भंडार व अन्य स्थानों पर नजर रखती है। बुधवार रात पटेलनगर कोतवाली प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति ऑक्सीजन फ्लो मीटर की कालाबाजारी कर रहे हैं। मुखबिर ने पुलिस को एक नंबर भी दिया था। पुलिस ने ग्राहक बनकर ऑक्सीजन फ्लो मीटर बेचने वालों से बात की। इस दौरान आरोपियों ने एक ऑक्सीजन फ्लो मीटर 15,000 रुपये में देने की बात कही। हालांकि बाद में 12,500 रुपये में सौदा तय हो गया। आरोपी ने डिलीवरी के लिए ग्राहक को नई सब्जी मंडी पटेल नगर पर बुलाया। तभी पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों के पास से पुलिस को 06 ऑक्सीजन फ्लो मीटर बरामद हुए हैं। आरोपियों ने अपने नाम प्रिंस काम्बोज और शिवम कुमार बताए। दोनों ने ऑक्सीजन फ्लो मीटर का कोई बिल नहीं दिखाया। थाना पटेल नगर प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि पूछताछ में प्रिंस काम्बोज ने ऑक्सीजन फ्लो मीटर जिरगपुर चंडीगढ़ में स्थित कंपनी डेल्टा टी टैंक से लाने का बात कही है।