लखनऊ।
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने मोदी सरकार के मंत्रिपरिषद विस्तार पर निशाना साधा है। मायावती ने कहा कि फेरबदल से गलत नीतियों पर पर्दा नहीं डाल सकते। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि जनता बदलाव की राह देख रही है। इस तरह सरकार जनता का ध्यान नहीं बंटा सकती।
केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल पर सरकार को घेरते हुये मायावती ने लगातार दो ट्वीट किये। उन्होंने लिखा कि केन्द्रीय मंत्रिमण्डल में कल किए गए लम्बे-चोड़े विस्तार व फेरबदल सरकार की अब तक की गलत नीतियों, कार्यकलापों एवं अन्य कमियों आदि पर पर्दा नहीं डाल सकते। न ही उस पर से लोगों का ध्यान बांट सकते हैं। जनता व देश की बदहाल स्थिति सही समय पर परिवर्तन की राह देख रही है। केन्द्रीय मंत्रिमण्डल में कल किए गए लम्बे-चोड़े विस्तार व फेरबदल सरकार की अब तक की रही गलत नीतियों, कार्यकलापों एवं अन्य कमियों आदि पर पर्दा नहीं डाल सकते तथा न ही उस पर से लोगों का ध्यान बाँट सकते हैं। जनता व देश की बदहाल स्थिति सही समय पर परिवर्तन की राह देख रही है।
More Stories
गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखंड की झांकी का प्रधानमंत्री ने हाथ हिलाकर किया अभिवादन
50 वे जूनियर नेशनल चैम्पियनशीप में तृतीय दिवस प्रीक्वाटर के बहुत रोमांचक मैच हुए
सभी किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से आच्छादित किया जाय:जिलाधिकारी